RJD ने कहा- तेजस्वी यादव की कप्तानी में बदली विराट कोहली की किस्मत, लोगों ने लिए मजे

बिहार में इन दिनों चुनाव का माहौल है। इस बीच गुरुवार को राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जो कि चर्चा का विषय बन गया। ट्वीट भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली से जुड़ा था। आरजेडी के अकाउंट से एक आर्टिकल ट्वीट कर बताया गया कि कैसे पार्टी के चीफ तेजस्‍वी यादव के कारण ही विराट कोहली की किस्‍मत बदली थी। दरअसल, कोहली की परफॉर्मेंस पर नैशनल सिलेक्‍टर की नजर तब पड़ी जब वह मुंबई के खिलाफ तेजस्‍वी यादव की कप्‍तानी में अंडर-16 मैच खेल रहे थे। आईपीएल टीम का हिस्‍सा थे तेजस्‍वी बता दें, यादव ने पहले रणजी ट्रोफी के एक मैच में झारखंड का प्रतिनिधित्‍व किया था। वह आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स टीम का भी हिस्‍सा थे लेकिन टीम के लिए एक भी गेम खेल नहीं पाए थे। आईपीएल के तुरंत बाद वह पॉलिटिक्‍स में आ गए थे। लोगों ने कहा- सिर्फ ध्‍यान खींचने का तरीका जैसे ही यह ट्वीट सामने आया, लोगों के मजेदार रिऐक्‍शन्‍स आने शुरू हो गए। कई लोगों ने दावा किया कि पार्टी ने जो यह ट्वीट किया है, उसका कोई आधार नहीं है। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि चूंकि बिहार में इलेक्‍शन कैम्‍पेन आखिरी दौर में है, ऐसे में यह लोगों का ध्‍यान खींचने का सिर्फ एक तरीका है। कई लोगों ने फनी मीम्‍स भी शेयर कर डाले।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2GAcuxA

Post a Comment

Previous Post Next Post