वीडियो वायरल: फ्लोर पर पत्‍नी को बुला जमकर नाचे सरदारजी, लोग बोले- बुढ़ापा हो तो ऐसा

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां कई बार ऐसी खूबसूरत और प्‍यारी चीजें देखने को मिल जाती हैं जिनसे नजर नहीं हटती है। कई बार इन चीजों को बार-बार देखने का मन करता है। अब एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है। दरअसल, Kalakaars नाम के फेसबुक पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक सरदारजी फ्लोर पर डांस करते नजर आ रहे हैं। शुरू में वह अकेले डांस करते दिखते हैं। इसके बाद वह अपनी पत्‍नी को डांस करते-करते बुलाते हैं और वह भी फ्लोर पर उनका पूरा साथ देती हैं। वीडियो दे रहा कपल गोल्‍स 49 सेकंड की इस वीडियो क्‍लिप को देखकर साफ समझ आ रहा है कि कुछ लोगों के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है। इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि यह आपको पर्फेक्‍ट कपल गोल्‍स दे रहा है। लोगों ने किए एक से एक कॉमेंटअब इस वीडियो पर लोगों के एक से बढ़कर एक कॉमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'चाचा आज भी आंटी को अपने हिसाब से नचवा रहे हैं, वाह भाई।' वहीं, एक दूसरे शख्‍स ने कहा, 'मैं उम्‍मीद करता हूं कि जब मैं बूढ़ा होउंगा तो मेरी लाइफ ऐसी होगी।'


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2Jlpjgg

Post a Comment

Previous Post Next Post