
सोशल मीडिया कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो कि इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस मजेदार वीडियो को 55 लाख से ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। दरअसल, थाइलैंड के एक यूट्यूबर ने नकली बाघ के साथ दूसरे जानवरों पर ही प्रैंक कर डाला। यूट्यूबर बाघ को बंदरों, कुत्तों के सामने या पीछे चुपके से रख देता है और फिर उनके रिऐक्शन्स रिकॉर्ड करता है। लोगों को आ रही हंसी अब इस वीडियो को जिस तरह से पेश किया गया है, उसे देख लोगों को काफी हंसी आ रही है। वीडियो में कई जगह नकली बाघ को देखकर जानवर डरकर भाग जाते हैं। वहीं, कुछ मौकों पर कुत्ते ही भौंककर बाघ पर अटैक कर देते हैं। बाद में मांगी माफी यूट्यूबर प्रैंक करने के बाद वीडियो में जानवरों से माफी मांगता भी नजर आता है। बता दें, इससे पहले भी यूट्यूबर ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया था जिसमें वह इसी तरह बिल्लियों के साथ शरारत करता दिखता है।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/36MxM4r
Post a Comment