सरकारी स्‍कूल की लड़की का किलर डांस, वीडियो देख कटरीना भी कह देंगी- बाप रे बाप!

भारत में ज्‍यादातर सरकारी स्‍कूलों की दशा बहुत अच्‍छी नहीं है। गवर्नमेंट स्‍कूलों का नाम आते ही सबसे पहला ख्‍याल खस्‍ताहाल बिल्‍डिंग और तमाम तरह की अव्‍यवस्‍था का आता है। हालांकि, कुछ ऐसे भी सरकारी स्‍कूल्‍स हैं जो प्राइवेट इंस्टिट्यूशन्‍स से कम नहीं लगते हैं। वहां बच्‍चों के पीछे टीचर्स मेहनत करते हैं। स्‍कूल का रख-रखाव कायदे से करते हैं। टीचर बच्‍चों को पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी ऐक्‍टिविटीज में भी शामिल करते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल यही वजह है कि कई बच्‍चे पढ़ाई के साथ-साथ सिंगिंग, डांसिंग जैसी स्‍किल्‍स में भी आगे बढ़ जाते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक सरकारी स्‍कूल की लड़की जबरदस्‍त डांस कर रही है। 'वेलकम' में गाने पर किया डांस वीडियो को kalakaarsapp नाम के इंस्‍टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। इसमें लड़की फिल्‍म वेलकम में कटरीना कैफ पर फिल्‍माए गए पॉप्‍युलर गाने 'ऊंचा लंबा कद' पर किलर डांस कर रही है। लड़की के डांस मूव्‍स देख कोई कह नहीं सकता है कि वह सरकारी स्‍कूल की स्‍टूडेंट है। बच्‍चे और टीचर्स बजाने लगे ताली लड़की को देखकर यही लगता है कि वह कोई प्रफेशनल डांसर है। उसके डांस स्‍टेप्‍स को देख वहां मौजूद दूसरे बच्‍चे और टीचर्स तालियां बजाने लगते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस डांस को अगर खुद कटरीना कैफ भी देख लें तो वह भी आश्‍चर्य में पड़ ही जाएंगी।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2JKWGcy

Post a Comment

Previous Post Next Post