
मध्य प्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए तमाम नेता जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वे अपनी पार्टी को समर्थन देने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक ऐसी ही सभा को संबोधित करने पहुंचे। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया की इस सभा में जुबान फिसल गई और उन्होंने बीजेपी की जगह कांग्रेस के लिए वोट मांग लिया। हालांकि, उन्हें तुरंत इस बात का एहसास हुआ और फिर मांग ली। फिर भी लोगों ने इसे नोटिस कर लिया और अब इस पर मजेदार मीम्स बन रहे हैं। क्या है पूरा मामला? दरअसल, शनिवार को डबरा में बीजेपी कैंडिडेट इमरती देवी के समर्थन में हुई सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मेरी डबरा की जनता, मेरी शानदार और जानदार डबरा की जनता... मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा।' हालांकि, थोड़ी ही देर में उन्हें इसका एहसास हुआ, वह लड़खड़ाए और बोले, 'कमल के फूल वाला बटन दबाएंगे और हाथ के पंजे वाले बटन को बोरिया बिस्तर बांधकर हम यहां से रवाना करेंगे।' मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी सिंधिया का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'सिंधिया जी, मध्य प्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा।' लोगों के मजेदार रिऐक्शन्स अब सिंधिया का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं। कई यूजर्स कह रहे हैं कि कई बार प्रेमिका अपने प्रेमी को बाद तक नहीं भूल पाती है। इस तरह लोगों के मजेदार रिऐक्शन्स आ रहे हैं।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3oVMpKW
Post a Comment