फनी वीडियो: भाषण में नेताजी बोले- कब, किसे गिराना है, जनता को पता है और फिर तभी धड़ाम से गिरा मंच

इन दिनों बिहार चुनाव को लेकर देशभर में काफी चर्चा है। हर नेता यहां रैलियां कर रहा है, मंच से जनता को संबोधित कर रहा है। इस बीच एक नेताजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह वीडियो बिहार का ही है या कहीं और का मगर नेताजी के साथ जो हुआ, उसे देख लोगों को हंसी आ रही है। नेताजी मंच से खड़े होकर भाषण दे रहे हैं और उनके चारों ओर लोगों की भीड़ उन्‍हें सुन रही है। लोग बजाने लगे तालियां16 सेकंड की इस वीडियो क्‍लिप में भाषण के बीच का हिस्‍सा सुनाई देता है। नेताजी भीड़ को संबोधित करते हुए कहते हैं, 'सरकार चुनने का मौका मिलते हैं और लोकतंत्र में लोग जानते हैं कि किसको, कब उठाना और किसको, कब गिरा देना है।' इतना कहते ही लोग तालियां बजाने लगते हैं लेकिन तभी अचानक से मंच धड़ाम से गिर जाता है। नेताजी का बिगड़ा संतुलननेताजी का भी संतुलन बिगड़ जाता है लेकिन तभी अगल-बगल खड़े लोग उन्‍हें संभाल लेते हैं। अब लोगों को हंसी इस बात पर आ रही है कि जो नेताजी भाषण में कह रहे थे कि लोगों को पता है कि कब, किसे गिरा देना है, वह खुद ही बोलते-बोलते गिर गए।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3e673Tv

Post a Comment

Previous Post Next Post