
इंटरनेट की दुनिया क्रिएटिविटी से भरी है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लगभग हर रोज हमें नया टैलंट देखने को मिलता है। कभी किसी का सिंगिंग तो किसी का डांस वीडियो वायरल हो जाता है। अब एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है जिसे Kalakaars नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। इसमें एक शख्स बांसुरी पर जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म 'हीरो' के बैकग्राउंड स्कोर को बजा रहा है। फिल्म 'नीलकमल' के गाने की बजाई धुन इसके बाद शख्स फिल्म नीलकमल के गाने 'आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे' की धुन को बजाता है। इस मशहूर गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था जो कि आज भी लोगों के बीच काफी पॉप्युलर है। लोगों ने कहा- बंदे को पहचान की जरूरत2 मिनट 3 सेकंड के इस वीडियो को अब लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग इसे सुंदर बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि बंदे को पहचान की जरूरत है ताकि उसके चेहरे पर मुस्कान आ सके। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा भी गया है कि ऐसी प्रतिभा, जिसे पोषित करने की जरूरत है।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/31SFBDK
Post a Comment