
भारत में दशहरा धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि, इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण चीजों को सीमित कर दिया गया। रामलीला के कार्यक्रम में भी पूरी सावधानी बरती गई। देश के अलग-अलग राज्यों में अपने-अपने तरीके से रामलीला का मंचन होता है। इस बीच पंजाबी की रामलीला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 30 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में रावण जैसा किरदार भांगड़ा करते नजर आ रहा है। वह अपने पूरे गेटअप में है और बंदूक उठाकर डांस कर रहा है। रामलीला देखने आए लोग भी हंसने लगे इस दौरान उसके पीछे दो और किरदार हैं जो कि थिरकते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अपने आप में अनोखा है। यही वजह है कि रामलीला देखने आए लोग भी रावण को इस तरह देखकर हंसने लगते हैं। लोगों के आ रहे मजेदार रिऐक्शन्सइस वीडियो को @awesomevidss नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। अब इस पर लोगों के मजेदार रिऐक्शन्स आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स की हंसी रुक नहीं रही है।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2TsRGuS
Post a Comment