
इन दिनों आप जब भी किसी को फोन करते हैं तो कॉल उठने से पहले बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की आवाज जरूर सुनाई देती है। इसके जरिए वह कोरोना वायरस महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं। हालांकि, जिस शख्स के आवाज की पूरी दुनिया दीवानी है, अब उसी की आवाज से बिहार के एक शख्स को दिक्कत होने लगी है। दरअसल, हाल ही में एक शख्स ने अपने फोन नेटवर्क से कस्टमर केयर एग्जिक्युटिव को फोन लगाया और कहा कि उसे अमिताभ बच्चन की आवाज नहीं सुननी है। जब लेडी एग्जिक्युटिव ने विस्तार से जानने की कोशिश की तो शख्स ने कहा कि वह जब भी किसी को फोन करता है, उससे पहले घड़ी-घड़ी अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है। शख्स ने कहा कि जो खुद को और परिवार को कोरोना से नहीं बचा सका, वह दूसरों को क्या उपाय बता रहा है। शख्स ने कहा- नहीं सुननी है बिग बी की आवाज इसके बाद शख्स ने कहा कि जो आदमी ड्रग्स लेता हो, जिसकी पत्नी बॉलिवुड का समर्थन करती हो, उसकी टोन उसे फोन पर नहीं सुननी है। वह कहता है कि एक बार बोल दिया तो भी ठीक है लेकिन हर बार फोन करो तो अमिताभ की आवाज सुनाई देती है। शख्स के मुताबिक, वह गजनी थोड़े ना है जो भूल जाए। बस फोन पर सोशल डिस्टेंसिंग की रटबिहारी शख्स ने कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार हो रहे हैं, वहां तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं की जाती है। बस फोन पर दूरी बनाने की रट लगाए रहते हैं। शख्स ने मांग की कि अमिताभ की जगह किसी दूसरी लड़की की आवाज में बुलवाओ, किसी जानवर की आवाज में बुलवाओ तो चलेगा लेकिन उसके फोन से अमिताभ की रिंगटोन हटा दी जाए।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/37FxjTB
Post a Comment