'मनी हाइस्‍ट' का आएगा पाकिस्‍तानी वर्जन? लोगों ने इस तरह ले लिए मजे!

स्पैनिश वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' लोगों के बीच काफी पॉप्‍युलर है। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब यह एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इसकी वजह पाकिस्‍तानी कनेक्‍शन है। दरअसल, पाकिस्तान के ऐक्टर एजाज असलम ने हाल ही में अपनी अगली फिल्‍म '50 करोड़' की घोषणा की। उन्‍होंने एक वीडियो टीजर जारी किया जिसमें वह एक बोर्ड लिए दिख रहे हैं। इसमें नाम और पुलिस डिपार्टमेंट का पता दिख रहा है। यह कुछ वैसा ही है, जैसा 'मनी हाइस्ट' के पहले सीजन में किरदारों को इंट्रोड्यूस करने के लिए किया गया था। लोगों ने शेयर किए मीम्‍स ऐसे में अब लोग '50 करोड़' को 'मनी हाइस्ट' का पाकिस्‍तानी वर्जन बता रहे हैं। ट्विटर पर लोग इसके काफी मजे ले रहे हैं और मीम्‍स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या चल रहा है? पाकिस्तान मनी हाइस्ट को हूबहू कॉपी कर रहा है। अजीब है यार?' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मनी हाइस्ट पाकिस्तान वाले बैंक में जाएंगे और आगे उनका सर्वर डाउन होगा।' 'मनी हाइस्‍ट' है बेहद पॉप्‍युलर वेब सीरीजबता दें, स्पेनिश वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' को दुनिया में जबरदस्त सफलता मिली है। इसके 4 सीजन रिलीज हो चुके हैं और अब 5वें सीजन की तैयारी है। इसकी कहानी बैंक में की गई चोरी के इर्द-गिर्द है।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/31tTR5N

Post a Comment

Previous Post Next Post