प्राइवेटाइजेशन हुआ तो बेंच पर बैठने के पड़ेंगे पैसे? ये मजेदार वीडियो हो रहा वायरल

भारत में अलग-अलग चीजों में निजीकरण को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है। जहां कुछ लोग प्राइवेटाइजेशन के पक्ष में हैं तो तमाम ऐसे हैं जो लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इंटरनेट पर इस पर लोगों के अलग-अलग मत देखने को मिलते हैं। आमतौर पर जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं तो जगह-जगह लोगों के बैठने के लिए बेंच बनी होती है। ऐसा इसलिए होता है कि अगर कोई चलते-चलते थक जा रहा है तो उस पर कुछ देर बैठकर सुस्‍ता सके मगर इसमें भी अगर निजीकरण हो जाए तो? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि एक नुकीली बेंच है और इस वजह से उस पर कोई बैठ नहीं सकता है। बेंच के नीचे एक बॉक्‍स है और जब एक शख्‍स उसमें सिक्‍का (पैसा) डालता है तो कुछ देर के लिए सारे नोक अपने आप अंदर हो जाते हैं। लोगों के आए मजेदार रिऐक्‍शन्‍स कुछ वक्‍त बाद कुछ सायरन सा बजता है। यह इस ओर इशारा करता है कि बैठने का वक्‍त पूरा हो गया है। वह शख्‍स बेंच से उठ जाता है और फिर सारे नोक अपने आप ऊपर आने लगते हैं। अब इस वीडियो पर लोगों के मजेदार रिऐक्‍शन्‍स आ रहे हैं।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3lYNyyO

Post a Comment

Previous Post Next Post