रिपोर्टर ने पूछा- गांव में 'विकास' पहुंचा? बिहार के बुजुर्ग चाचा का मजेदार जवाब हुआ वायरल

इन दिनों बिहार में चुनावी माहौल है। आप हर रोज नेताओं के इंटरव्‍यूज अलग-अलग माध्‍यमों से देख-सुन रहे होंगे। इस बीच एक गांववाले का मजेदार इंटरव्‍यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिनसे 'विकास' को लेकर सवाल किया गया था। दरअसल, एक न्‍यूज चैनल के रिपोर्टर ने लखीसराय के एक बुजुर्ग निवासी से पूछा, 'क्‍या आपके गांव में विकास पहुंचा है?' इस पर बुजुर्ग चाचा ने जवाब दिया, 'विकास... हम नहीं थे यहां सर। हम बीमार थे तो डॉक्‍टर के यहां गए थे।' लोगों को आ रही हंसी बता दें, रिपोर्टर स्‍थानीय लोगों से पूछ रहे थे कि क्‍या उन्‍होंने गांव में कोई बदलाव या विकास कार्य देखा है या नहीं। अब इस पर तमाम लोगों के मजेदार रिऐक्‍शन्‍स आ रहे हैं। जहां कई यूजर्स को हंसी आ रही है तो कुछ ने मजे लेते हुए कहा कि चाचा सच्‍चाई बता रहे थे। देखें लोगों के कॉमेंट: फिर से किया सवाल हालांकि, बाद में रिपोर्टर ने सवाल फिर से पूछा कि क्‍या बीते 5 वर्षों में उनके इलाके में कोई महत्‍वपूर्ण कार्य कराया गया। इस पर बुजुर्ग ने जवाब दिया कि बहुत ज्‍यादा विकास कार्य नहीं हुआ है।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/379Jesy

Post a Comment

Previous Post Next Post