फनी वीडियो: जब स्‍टूडेंट ने टीचर से गाते हुए कहा- आज पढ़ाने की जिद ना करो, हंस पड़ी पूरी क्‍लास

सोशल मीडिया पर हमें अक्‍सर एक से बढ़कर एक क्रिएटिव लोग देखने को मिल जाते हैं। कोई अच्‍छा सिंगर होता है तो कोई अच्‍छा डांसर। कई को दूसरी कलाओं में महारत हासिल होती है। ऐसे वीडियोज तेजी से इंटरनेट पर छा जाते हैं। अब एक बार फिर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसे Kalakaars नाम के पेज से शेयर किया गया है। इसमें एक स्‍टूडेंट क्‍लास में मशहूर गजल 'आज जाने की जिद ना करो' को ट्विस्‍ट देकर अपने ही अंदाज में गा रहा है। पढ़ाने की जिद ना करो टीचर के सामने ही गाते हुए स्‍टूडेंट कहता है कि आज पढ़ाने की जिद ना करो। उसके गाने के बोल कुछ यूं हैं: आज पढ़ाने की जिद ना करो, यूं ही कुर्सी पे बैठे रहो आज पढ़ाने की जिद ना करो हाय मर जाएंगे, हम तो लुट जाएंगे, ऐसी बातें किया ना करो आज पढ़ाने की जिद ना करो खुद ही सोचो जरा क्‍यूं ना रोकें तुम्‍हें, खुद ही सोचो जरा क्‍यूं ना रोकें तुम्‍हें जान जाती है जब मार्कर उठाते हो तुम जान जाती है जब मार्कर उठाते हो तुम तुमको अपनी कसम जैनब मैडम तुमको अपनी कसम मैडम, बात इतनी मेरी मान लो आज पढ़ाने की जिद ना करो और एसएफडी की कैद में जिंदगी है मगर और चंद घड़ियां यही हैं जो आजाद हैं एसएफडी की कैद में जिंदगी है मगर चंद घड़ियां यही हैं जो आजाद हैं यूं को पाकर मेरे दोस्‍तों, उम्र न भर तरसते रहो आज पढ़ाने की जिद ना करो लोगों के मजेदार रिऐक्‍शन्‍सदो मिनट 54 सेकंड के इस वीडियो में टीचर और पूरी क्‍लास हंसती हुई नजर आ रही है। भले ही यह वीडियो मजेदार हो लेकिन स्‍टूडेंट भी गाने को सुर में गा रहा है। अब लोग इस पर मजेदार रिऐक्‍शन्‍स दे रहे हैं।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3lVtlKa

Post a Comment

Previous Post Next Post