शख्‍स ने रोज 500 की दारू पीने का नुकसान गिनाया, शराबी अंकल का जवाब हो रहा वायरल

शराबी क्‍या कर सकता है, इसका किसी को अंदाजा नहीं है। कुछ लोग थोड़ा सा पीकर ही लुढ़कने लगते हैं तो कुछ होते हैं जिन्‍हें दारू का नशा देर से चढ़ता है। हालांकि, जो ज्‍यादा दारू के नशे में होता है, वह कुछ भी, किसी को भी अंट-शंट बोल सकता है। कई बार तो पीनेवाला शख्‍स पीते-पीते ऐसा करारा जवाब दे देता है कि सामने बैठे शख्‍स की बोलती बंद हो जाती है। अब एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 20 साल से पी रहे शराब 59 सेकंड के इस वीडियो में एक अंकल शराब पीते नजर आ रहे हैं। उनसे एक शख्‍स पूछता है कि तुम शराब पीते हो? इस पर वह हां में सिर हिलाते हैं। फिर शख्‍स पूछता है कि कब से पी रहे हो तो वह कहते हैं- 20 साल से। 20 साल का लगाया पूरा गणितइसके बाद शख्‍स पूछता है कि रोज लगभग कितने की पीते हो तो अंकल कहते हैं- 500 रुपये की। इस पर शख्‍स कहता है कि इसका मतलब एक महीने में 500✕30 यानी 15 हजार की पी जाते हो। अगर सालभर की जोड़ें तो 1 लाख 80 हजार की हुई। और जैसा की तुमने बताया कि 20 साल से पी रहे हो तो अब तक तुम लगभग 36 लाख की शराब पी चुके हो। मूर्ख आदमी, अगर 36 लाख की तुमने बचत की होती तो जानते हो, आज तुम मर्सडीज में घूम रहे होते? वीडियो हो रहा खूब शेयरशख्‍स की बात सुन थोड़ी देर सोचने के बाद अंकल ने पूछा- आप शराब पीते हैं? इस पर शख्‍स ने कहा कि बिल्‍कुल नहीं। इसके बाद अंकल पूछते हैं- तो फिर आपकी मर्सडीज कहां है? इस वीडियो पर अब लोगों के मजेदार रिऐक्‍शन्‍स आ रहे हैं। इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3ox2d6s

Post a Comment

Previous Post Next Post