
भारत देश जुगाड़ और जुगाड़ करने वालों का देश है। यहां हर परेशानी का हल जुगाड़ से हो जाता है। कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ वस्तुओं (करेंसी नोट, लिफ्ट बटन) को छूने से बचना भी बहुत जरूरी होता है। इस समस्या के समाधान के लिएजैन मंदिर में कमाल का तरीका निकाला गया है। जब भी हम मंदिर जाते हैं तो घंटी बजाना तो सबसे जरूरी माना जाता है। अब एक ही घंटी को अलग-अलग लोग टच करेंगे तो कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। इसी संक्रमण से बचने के लिए एक दिगंबर जैन मंदिर में अनोखा सेंसर सिस्टम लगाया गया है। इस सिस्टम का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। हालांकि यह मंदिर कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। प हले आप भी वीडियो देखिए.... वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मंदिर में जाता है और वहां घंटी के पास लगे सेंसर कैमरा के सामने हाथ ले जाता है। जैसे ही उसका हाथ कैमरे के सामने आता है तो घंटी अपने आप बजने लग जाती है। जब तक हाथ सेंसर के सामने रहता है, तब तक घंटी बजती रहती है। इससे ना तो किसी को कैमरे को छूना पड़ेगा और ना ही घंटी को। काम का काम हो गया और संक्रमण भी फैलने से रुक गया। आपको यह जुगाड़ कैसा लगा? इन मजेदार तस्वीरों के संग, बिखरेंगे मस्ती के रंग!
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2E81Ug8
Post a Comment