इन धांसू लोगों ने बना दिए 'रसोड़े में कौन था' के रीमेक, देखकर हंसी नहीं रुकेगी

पिछले कुछ दिनों से का रसोड़े में कूकर वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर करोड़ों लोग इसे देख चुके हैं और क्रिएटर यशराज की तारीफ कर रहे हैं। यह यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम से लेकर वॉट्सऐप पर भी शेयर किया जा रहा है। ऐसे में इस वीडियो की लोकप्रियता को देखते हुए कुछ और लोगों ने भी अपनी क्रिएटिविटी के जरिए रसोड़े वाले वीडियो के स्पूफ तैयार किए हैं। सभी वीडियोज एक से बढ़कर एक मजेदार हैं। किसी में अकेले कलाकार ने परफॉर्म किया है तो किसी में बच्चा पार्टी ने मिलकर पूरे गाने को अलग ही अंदाज में पेश किया है। सभी वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी देखे जा रहे हैं। आप किस इंतजार में हैं, चलिए यहां से शुरू करते हैं। सबसे पहले वह वीडियो जिसके बाद से यह रसोड़ा वायरल हुआ... इसके बाद टिकटॉक पर कोकिला बेन का किरदार निभाने वाली नंदिता श्रीवास्तव ने इस वीडियो का स्पूफ बनाया जिसे भी काफी देखा गया। आप भी देखिए... बैन होने से पहले भागलपुर (बिहार) के रहने आदर्श आनंद टिकटॉक पर काफी लोकप्रिय एंटरटेनर थे। बाद में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल खोला। फिर क्या देखिए क्या वीडियो बनाया है.... मजा तब और बढ़ गया जब वीडियो ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया। संबित पात्रा ने एक न्यूज चैनल की लाइव डिबेट में इस पूरे गाने को गाया और अंत में कहा कि राहुल गांधी ही राशि हैं। अगर मिस कर गए हों तो यहां देख लीजिए वीडियो... रोनित आसरा नाम के क्रिएटर ने भी इस वीडियो को अपने जाने-पहचाने अंदाज में रिक्रिएट कर लोगों के सामने रखा। इसे भी लोगों ने काफी सराहा। आप भी देखिए... इसके बाद श्रद्धा नाम की क्रिएटर ने भी अपने तरीके से इस वीडियो को पेश करने की कोशिश की। मिस मत करिए और यहां देखिए... हंसने के लिए मारामारी, मजेदार तस्वीरें देखिए सारी!


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/34BQ1Kl

Post a Comment

Previous Post Next Post