गजब टैलंट: बच्चे के नन्हे-नन्हे हाथों का कमाल, गाने के साथ मिला दी ताल

'पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं' यह लोकोक्ति आपने भी कई बार सुनी होगी। मतलब कि किसी व्यक्ति के भविष्य के अनुमान उसकी वर्तमान लक्षणों और कामों से लगाया जा सकता है। कम से कम 6 साल के इस बच्चे का वायरल वीडियो देखकर तो आप भी यही कहेंगे। छोटे से बच्चे का टैलंट और कला देख आप भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। फिर वह ट्विटर हो, फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम। हर कहीं यह वीडियो वायरल है। वायरल हो रहे वीडियो में बच्चा मार्बल के टुकड़े पर दो डंडों के साथ गाने की ताल में ताल मिला रहा है। ताल भी ऐसी कि देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाए। इस वीडियो को कावेरी नाम की यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। पहले आप भी वीडियो देखिए... वीडियो में दिख रहे बच्चे का नाम अभिषेक किचू है। अभिषेक केरल के मल्लापुरम के पारा सेरी का निवासी है। इस वीडियो को 1 हजार से अधिक रीट्वीट मिले हैं। साथ ही इस वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिले हैं। इसके बाद कावेरी ने अभिषेक का एक और वीडियो पोस्ट किया। इसमें अभिषेक ने गाने के अंत तक अपनी कला दिखाई और जो एंडिंग की है, वह काबिल-ए-तारीफ है। यहां देखिए अभिषेक का दूसरा वीडियो.... अभिषेक की कला देखकर ट्विटर पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। क्या आम यूजर और क्या वेरिफाइड यूजर, हर किसी ने अभिषेक के लिए तालियां बजाईं। ऐसे लोगों में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश शरण भी शामिल हैं। ये मजेदार तस्वीरें हैं बेस्ट, देखने में ना करें लेट!


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3iVSNhv

Post a Comment

Previous Post Next Post