
सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस बीच एक वीडियो काफी पॉप्युलर हो रहा है जिसमें एक भैंस पुलिस बैरिकेड लेकर भाग रही है। वीडियो को लोग लाइक और शेयर कर रहे हैं। दरअसल, 32 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में कई भैंसें नजर आ रही हैं। इनमें से एक भैंस पुलिस बैरिकेड के बीच फंस जाती है तो वह उसे खींचते हुए भागने लगती है। यह देखकर आसपास सड़क से गुजरने वाले लोग भी भैंस को देखने लग जाते हैं। ट्विटर यूजर ने शेयर किया वीडियो वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, 'जब तक गोबर चोर पकड़ा नहीं जाता, तब तक के लिए ये बैरिकेड हमारे पास रहेगा। थाने से शिकायत कर वापस होते जानवरों की टीम।' लोगों के आए कॉमेंट वीडियो पर तमाम लोग अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि असल में यह महामारी के दौर में फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आजम खान की भैंस मिल गई। आप भी देखें लोगों के मजेदार कॉमेंट्स:
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/34nI23q
Post a Comment