पनडुब्बी में भारतीय सैनिकों की जिंदगी कैसी होती है? Things You Didn't Know About Life On A Submarine
पनडुब्बी में भारतीय सैनिकों की जिंदगी कैसी होती है? Things You Didn't Know About Life On A Submarine #rahasyatalkshow #rahasya #amazingfacts आईएनएस सिंधुरक्षक में शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद सभी का ध्यान समुद्र की गहराइयों में छिपकर शत्रुओं की गतिविधियों पर नज़र रखने वाली पनडुब्बियों और उनमें रहने वाले नौसौनिकों के जीवन की ओर गया है. नौसैनिकों का जीवन आसान नहीं होता. इनके परिवार वाले बताते हैं कि इनकी ज़िंदगी बड़ी कठिन होती है. जब वो किसी मिशन पर जाते हैं, तो ये मिशन 20 या 30 दिन के लिए होता है और कभी-कभी तो लगातार 45 दिन तक वो काम करते हैं. परिवार वालों को बस इतना पता होगा है कि वो ड्यूटी पर जा रहे हैं. इससे ज्यादा और कोई जानकारी नहीं होती है. परिवार को ये भी पता नहीं होता है कि वो कितने दिन के लिए कहां जा रहे हैं और कब वापस आएँगे. उनके अभियान की जानकारी सिर्फ नौसेना के मुख्यालय को होती है. नौसैनिक अपने परिवार से दूर पानी के भीतर रहते हैं. जब वो पनडुब्बी के भीतर होते हैं तो नहाना तो दूर, दाढ़ी बनाने का मौका भी उन्हें नहीं मिलता है. चुनौतियाँ Image caption पनडुब्बियों में पानी की बेहद कमी रहती है. नौसैनिक अगर 30 दिन के लिए पनडुब्बी में हैं तो उन्हें मुश्किल से तीन बार नहाने का मौका मिलता है और वो भी सबकी सहमति के बाद क्योंकि हर नौसैनिक को प्रतिदिन तीन से चार मग पानी मिलता है. ब्लेड जैसी चीज का इस्तेमाल करना सख्त मना है, इसलिए जितने भी दिन वो पानी के अंदर हैं, उन्हें बिना दाढ़ी बनाए ही रहना पड़ता है. उन्हें पहनने के लिए ऐसे कपड़े दिए जाते हैं, जिन्हें वो लगातार तीन चार दिनों तक पहने और फिर फेंक दिए जाते हैं. खाने के लिए उन्हें बिना तड़के की दाल, रोटी, चावल और बेहद कम मसालों वाली सादी सब्जी दी जाती है. पनडुब्बी में खाने का सामान बेहद सीमित होता है. अगर ताजा खाना न हो तो उनके पास पहले से टिन में पैक भोजन होता है, जिसे कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है. खाना बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि ज्यादा धुआं न उठे. इसलिए खासतौर से सादा खाना बनाया जाता है. दाल में छौंका इसलिए नहीं लगाया जाता है क्योंकि अगर छौंका लगा तो धुँआ उठेगा और लपटें भी. शारीरिक कष्ट Image caption कुरसुरा के पनडुब्बी संग्रहालय का एक दृश्य. नौसैनिकों को बिना छौंक लगा सादा खाना दिया जाता है. पनडुब्बी जब भी समुद्र के अंदर जाती है तो उसके साथ डॉक्टर और प्राथमिक चिकित्सा का सामान साथ होता है क्योंकि अगर किसी को उल्टी या चक्कर जैसी परेशानी होती है तो तुरंत इलाज किया जा सके. पनडुब्बी में सोने के लिए दो कंपार्टमेंट होते हैं. वहां का तापमान गरम होता है, इसलिए कभी-कभी कुछ नौसैनिक वहां भी सोने जाते हैं, जहां मिसाइल और टारपीडो रखे होते हैं क्योंकि ये जगह पनडुब्बी की दूसरी जगहों के मुकाबले सबसे ज्यादा ठंडी होती है. पनडुब्बी के भीतर सूरज की रौशनी नहीं आती है. इसके चलते जब वो समुद्र की सतह पर आती है तो बाहर आते वक्त नौसैनिकों को हाथ-पैर में जकड़न जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. गहरे समुद्र के भीतर लगातार अभियान पर चलते रहने से उनके कानों पर काफी गहरा असर होता है, इसलिए पनडुब्बी के भीतर सैनिक अपने कानों का खास ख्याल रखते हैं. source :- BBC
View on YouTube
पनडुब्बी में भारतीय सैनिकों की जिंदगी कैसी होती है? Things You Didn't Know About Life On A Submarine #rahasyatalkshow #rahasya #amazingfacts आईएनएस सिंधुरक्षक में शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद सभी का ध्यान समुद्र की गहराइयों में छिपकर शत्रुओं की गतिविधियों पर नज़र रखने वाली पनडुब्बियों और उनमें रहने वाले नौसौनिकों के जीवन की ओर गया है. नौसैनिकों का जीवन आसान नहीं होता. इनके परिवार वाले बताते हैं कि इनकी ज़िंदगी बड़ी कठिन होती है. जब वो किसी मिशन पर जाते हैं, तो ये मिशन 20 या 30 दिन के लिए होता है और कभी-कभी तो लगातार 45 दिन तक वो काम करते हैं. परिवार वालों को बस इतना पता होगा है कि वो ड्यूटी पर जा रहे हैं. इससे ज्यादा और कोई जानकारी नहीं होती है. परिवार को ये भी पता नहीं होता है कि वो कितने दिन के लिए कहां जा रहे हैं और कब वापस आएँगे. उनके अभियान की जानकारी सिर्फ नौसेना के मुख्यालय को होती है. नौसैनिक अपने परिवार से दूर पानी के भीतर रहते हैं. जब वो पनडुब्बी के भीतर होते हैं तो नहाना तो दूर, दाढ़ी बनाने का मौका भी उन्हें नहीं मिलता है. चुनौतियाँ Image caption पनडुब्बियों में पानी की बेहद कमी रहती है. नौसैनिक अगर 30 दिन के लिए पनडुब्बी में हैं तो उन्हें मुश्किल से तीन बार नहाने का मौका मिलता है और वो भी सबकी सहमति के बाद क्योंकि हर नौसैनिक को प्रतिदिन तीन से चार मग पानी मिलता है. ब्लेड जैसी चीज का इस्तेमाल करना सख्त मना है, इसलिए जितने भी दिन वो पानी के अंदर हैं, उन्हें बिना दाढ़ी बनाए ही रहना पड़ता है. उन्हें पहनने के लिए ऐसे कपड़े दिए जाते हैं, जिन्हें वो लगातार तीन चार दिनों तक पहने और फिर फेंक दिए जाते हैं. खाने के लिए उन्हें बिना तड़के की दाल, रोटी, चावल और बेहद कम मसालों वाली सादी सब्जी दी जाती है. पनडुब्बी में खाने का सामान बेहद सीमित होता है. अगर ताजा खाना न हो तो उनके पास पहले से टिन में पैक भोजन होता है, जिसे कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है. खाना बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि ज्यादा धुआं न उठे. इसलिए खासतौर से सादा खाना बनाया जाता है. दाल में छौंका इसलिए नहीं लगाया जाता है क्योंकि अगर छौंका लगा तो धुँआ उठेगा और लपटें भी. शारीरिक कष्ट Image caption कुरसुरा के पनडुब्बी संग्रहालय का एक दृश्य. नौसैनिकों को बिना छौंक लगा सादा खाना दिया जाता है. पनडुब्बी जब भी समुद्र के अंदर जाती है तो उसके साथ डॉक्टर और प्राथमिक चिकित्सा का सामान साथ होता है क्योंकि अगर किसी को उल्टी या चक्कर जैसी परेशानी होती है तो तुरंत इलाज किया जा सके. पनडुब्बी में सोने के लिए दो कंपार्टमेंट होते हैं. वहां का तापमान गरम होता है, इसलिए कभी-कभी कुछ नौसैनिक वहां भी सोने जाते हैं, जहां मिसाइल और टारपीडो रखे होते हैं क्योंकि ये जगह पनडुब्बी की दूसरी जगहों के मुकाबले सबसे ज्यादा ठंडी होती है. पनडुब्बी के भीतर सूरज की रौशनी नहीं आती है. इसके चलते जब वो समुद्र की सतह पर आती है तो बाहर आते वक्त नौसैनिकों को हाथ-पैर में जकड़न जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. गहरे समुद्र के भीतर लगातार अभियान पर चलते रहने से उनके कानों पर काफी गहरा असर होता है, इसलिए पनडुब्बी के भीतर सैनिक अपने कानों का खास ख्याल रखते हैं. source :- BBC
View on YouTube
Post a Comment