स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 114 करोड़ रुपये लागत से बनाया जाएगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर

कानपुर : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए 114.59 करोड़ रुपये लागत से चुन्नीगंज में खाली पड़ी वर्कशाप की 3.87 एकड़  जगह पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर और शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसमें युवाओं को रोजगार के लिए विभिन्न विधाओं की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। स्मार्ट सिटी मिशन में इसका खाका तैयार किया जा रहा है।

दी जाएगी यह ट्रेनिंग

राजमिस्त्री, बढ़ई, मोची, वेल्डर्स, टेलर्स, बुनकरों को ट्रेनिंग

– रियल स्टेट, ज्वैलरी डिजाइन, टूरिस्ट, कंस्ट्रक्शन, पर्यटक के लिए युवाओं को डेवलप किया जाएगा।

– युवाओं को विभिन्न भाषाएं सिखाई जाएंगी, बातचीत का तरीका, व्यक्ति विशेष से बात करना।

बनेगा बिजनेस सेंटर भी

बिजनेस सेंटर बनाया जाएगा। सेंटर में युवाओं के साथ-साथ बिजनेसमैन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादकों को दिखाया जाएगा। स्थानीय स्तर पर युवाओं के स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही बिजनेसमैन की बैठक कराई जाएगी ताकि युवा जान सके कैसे बिजनेस करना है। साथ ही जानकारी ले सकते है।

वाहनों के खड़े करने के लिए भूमिगत पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा ताकि वाहन सड़क पर न खड़े हो। व्यावसायिक काम्प्लेक्स भी होगा। इससे बिल्डिंग के रखरखाव का खर्च निकल सकेगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals. Read SKILL REPORTER or Follow SKILLREPORTER on Facebook / Twitter / Linkedin / Google to stay updated with RFP, Tenders, EOI, Jobs, Notifications, Schemes, Projects, News etc. related to Skill Development

The post स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 114 करोड़ रुपये लागत से बनाया जाएगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर appeared first on Skill Reporter.



from Skill Reporter http://bit.ly/2GxagxA

Post a Comment

Previous Post Next Post